श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 फरवरी 2024
विधायक ताराचंद सारस्वत एक्शन मोड में नजर आ रहे है। राजधानी में विधायक सारस्वत ने नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा से मुलाकात की और श्रीडूंगरगढ़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत के बारे में पूरी जानकारी दी। सारस्वत ने बताया कि बढ़ते शहर में सीवरेज सीस्टम की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने मंत्री को जानकारी दी कि बरसात के दिनों में नागरिक, व्यापारी, किसान जल भराव की गंभीर समस्याओं का सामना करते हैं। शहर के बाजार व नीचले हिस्सों में पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। इससे मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने सारस्वत को सकारात्मक वार्ता में शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया और अधिकारियो को इसके बारे में निर्देश दिये . सारस्वत ने बताया कि अब श्रीडूंगरगढ़ शहर में जल्दी ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए नगरपालिका द्वारा जमीन उपलब्ध करवाई जावेगी तथा पूरे शहर में सीवरेज लाइनें बिछाई जाएगी। इससे शहर के नागरिकों को राहत मिल सकेगी और एक बड़ी समस्या से निजात मिलने के साथ सीवरेज और ड्रेनेज की समस्या दूर हो सकेगी। सारस्वत ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है व भाजपा की डबल इंजन सरकार से कार्य करवाने के लिए प्रयास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।