Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दीपक की आग से जल गया झौपड़ा: रात में रोशनी के लिए दीपक लगाया था, पचास हजार रुपए के साथ सारा सामान जलकर राख।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 फरवरी 2024

श्रीडूंगरगढ़ लालासर गांव में एक किसान परिवार के झौपड़े में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। गांव की रोही में छोटू सिंह पुत्र रूपसिंह अपने परिवार के साथ ढ़ाणी में रहता था। यहां बने झौपड़े में नीचे तो ईंटें थी लेकिन ऊपर खींप, सरकनों एवं तिरपाल लगा रखा था। शुक्रवार रात अचानक इस झौपड़े में आग लग गई। आग इतनी तेज रही कि बुझाने के सभी प्रयास विफल रहे। वहां मौजूद किसान परिवार ने बमुश्किल अपनी जान बचाई एवं ढ़ाणी में रखे कपड़े, बर्तन, बिस्तर, अनाज, घरेलू सामान, करीब 50 हजार की नकदी जल गए।

छोटूसिंह का बेटा यहां पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान दीपक की चिंगारी झौपड़े की खींच तक पहुंच गई। इसी चिंगारी से झोंपड़े में आग लगी। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक मौके पर पहुंचे एवं प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मलिक ने गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए प्रशासन से बातचीत की। अपनी तरफ से भी आर्थिक सहयोग दिया।

 

 

error: Content is protected !!