श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 फरवरी 2024
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य के नेतृत्व में सभा रखी गई । सभा में भारत सरकार द्वारा देश की महान विभूतिया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने पर खुशी का इजहार किया गया । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले चौधरी चरणसिंह किसानों के बड़े मसीहा थे । उन्होंने आजीवन देश के किसानों, मजदूरों, गरीबों के लिए संघर्ष किया । ऐसी महान विभूतियों को भारत रत्न देना देश के लिए गौरवपूर्ण है । इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, रामचन्द्र गोदारा, चाँदराम चाहर, बीरबल जाखड़, लिछुराम जाखड़, सुशील सेरडिया, हरिराम पुनियाँ, श्याम सारण सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।