Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर जिले के 11 पहलवानों ने जीते मेडल,मोमासर के परमेश्वर पूनियां को मिला गोल्ड।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 फरवरी 2024

कोटा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 15- 20 कुश्ती प्रतियोगिता में बीकानेर के 11 पहलवान ने अपने-अपने भार वर्ग में मेडल प्राप्त किए हैं इसमें एक महिला पहलवान भी सम्मिलित है। जिला कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया की परमेश्वर पूनिया मोमसर ने (गोल्ड) प्रदीप दान,आदित्य तावणीयां ने (सिल्वर) जेठाराम,भागीरथ,पुरुषोत्तम,अभिजीत,योगेश,संदीप,इंद्रसेन समेत महिला पहलवान महिमा जाखड़ ने (ब्रांज) मेडल लिए हैं। इन सभी के मेडल मिलने पर खेल संगठनों में खुशी की लहर है। बीकानेर जिला कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला, मानसिंह सियाग,नवलराम सियाग,जसविंदर सिंह,सुशील कुमार डूड्डी,भवानी सिंह चौहान,प्रदीप कुमार स्वामी,अमर सिंह गोदारा,प्रदीप सिंह चौहान,पालाराम गोदारा,लक्ष्मण सारस्वत,रामप्रसाद,राजेंद्र सिंह राठौड़,रामप्रताप,नेमपाल सियाणा,रोमन घोड़ेला,राजू सिंह,नारायण सिंह भूट्टा,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह भदोरिया, नरेंद्र कुमार देवड़ा,पत्रकार गोवर्धन सोनी समेत खेल जगत से जुड़े लोगों ने पहलवानों को मेडल मिलने पर खुशी प्रक्ट करते हुए बधाई दी है। पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि लगातार बीकानेर के पहलवान काफी समय से कुश्ती मैं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल ला रहे हैं यह सब पहलवानों की लगन और गुरुजनों द्वारा पहलवानों के अभ्यास से ही संभव हो पाया है। आज एक साथ बीकानेर को 11 मेडल प्राप्त हुए हैं वहीं महिला पहलवान भी मेडल में पीछे नहीं है लगातार महिला पहलवानों को भी मेडल मिल रहे हैं जो अपने आप में गौरवशाली है।सहदेव ने बताया कि यह सभी पहलवान राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाएंगे और पूरी उम्मीद है कि यह बीकानेर के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल प्राप्त करेंगे। पटेल बाल विहार व्यायामशाला के संचालक गुरु जगन पूनियां को आज चंहूं और से इन पहलवानों के मेडल मिलने पर बधाइयां मिल रही है। एक साथ बीकानेर को 11 मेडल मिलने पर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के मंच पर पहलवानों के गुरु जगन पूनियां पटेल बाल विहार व्यायामशाला के संचालक का विशेष सम्मान किया गया।आगामी कार्यक्रम में इन सभी पहलवानों का सम्मान पटेल बाल बिहार व्यायामशाला में किया जाएगा।

error: Content is protected !!