श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 फरवरी 2024
श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की बम्पर फसल खुद किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। समर्थन मूल्य पर खरीदने में आनाकानी की जा रही है, ऐसे में हजारों क्विंटल मूंगफली मंडी में खराब हो रही है। इन किसानों को 29 जनवरी को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मूंगफली के साथ बुलाया गया था लेकिन अब तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सैकड़ों किसान अब आंदोलन के रास्ते पर है। शुक्रवार दोपहर मंडी के सामने रास्ता जाम कर दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वापस खुलवाया।
श्रीडूंगरगढ़ के किसानों को 29 जनवरी को बुलाने के बाद 1 फरवरी से खरीद शुरू की गई। एक दिन खरीद के बाद दो फरवरी से बंद हो गई। कई तरह के बहानों के साथ मूंगफली खरीद नहीं हो रही। हर रोज नए किसान नए किसान मूंगफली लेकर आ जाते हैं, लेकिन पहले आए किसानों की मूंगफली बिके तो नए किसानों का नंबर आए। हालात ये हे कि मंडी मूंगफली से लबालब हो चुकी है और किसान परेशान है। बुधवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी खरीद शुरू नहीं हुई तो शुक्रवार को यहां मूंगफली से भरी गाड़ियों का जाम लगा दिया।

खुले में खराब हो रही है मूंगफली
ऐसे में बारिश के मौसम में किसानों का माल खुले में खराब हो रहा है तो किसान अपने माल को गाडियों में ही डाल कर लाईनों में खड़ा रख रहे है। ऐसे में किसानों को प्रतिदिन गाड़ियों का भाड़ा भी अतिरिक्त देना पड़ रहा है।
लंबा जाम, आम आदमी परेशान
मंडी क्षेत्र में जाम लगने से काफी दूर तक वाहनों की कतार लगी रही। इससे किसानों के अलावा आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को मुख्य मार्ग से अलग किया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।