Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अयोध्या से दर्शनकर श्रीडूंगरगढ़ पधारें रामभक्तों का भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने स्टेशन पर किया भव्य स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 फरवरी 2024

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर रामभक्तों की पहली टोली में भंवरलाल शर्मा,बजरंग गोदारा,ओमप्रकाश लखारा,दौलतराम सुथार,लेखराम गोदारा,रामलाल सिद्ध,भंवरलाल दुगड़,शुभकरण पंचारिया,दीपक हिन्दू,सहीराम सायच, मुखराम सिद्ध,लक्ष्मण सिद्ध,फतेह सिंह जांगिड़,शिवरतन राजपुरोहित,ओमनाथ सिद्ध,रुघनाथ सिद्ध,बलराम सिद्ध,शिवरतन राजपुरोहित सहित सभी रामभक्तों के श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यालय में बैठे संगठन पदाधिकारियों को सूचना मिलने पर तुरन्त रेलवे स्टेशन पहुंवहकर रामभक्तों का माला पहना कर किया भव्य स्वागत ,सत्कार और जय श्री राम , जय सियाराम के नारे लगाते हुए भक्तों ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन के दौरान बिताएं धार्मिक स्थलों एवं धार्मिक पलों को श्रीडूंगरगढ़ वासियों से साझा किए। इस दौरान भाजपा श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत एवं महामंत्री सुरेन्द्र चुरा ने सभी रामभक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियाँ ने कहा प्रभु श्री राम मंदिर बनने से रामभक्तों को 500 वर्षों बाद सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान राकेश पांडिया,लालचंद प्रजापत,भेराराम डूडी आदि ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!