Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सुबह-सवेरे ही बादलों ने घेरा, फिर कुछ देर बरसे, दिनभर चल सकती है रिमझिम।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 जनवरी 2024

मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई। बीकानेर जिले में कई स्थानों पर बारिश के बाद मौसम में ठंडक फिर बढ़ गई है। बीकानेर शहर के अलावा लूणकरनसर में भी बारिश से नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। कुछ ही देर बाद बारिश बंद भी हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। जताई गई थी। इसमें बीकानेर का नाम नहीं था लेकिन बीकानेर से श्रीगंगानगर तक लगभग हर जगह बारिश हुई है। विभाग के अनुसार 3व 4 फरवरी को राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

बादलवाही ने बढ़ाई सर्दी

बीकानेर में बुधवार सुबह बादलों की ओट होने से तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है। बारिश के कारण भी पारा कम हो गया है। पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था लेकिन अब एक बार फिर दस से नीचे जा सकता है।

error: Content is protected !!