Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सरकारी स्कूल और ऑफिस में चोरी: स्टूडेंट्स के लिए रखे कम्प्यूटर और लेपटॉप ले गए चोर, पीआरओ ऑफिस से इन्वर्टर बैटरी चोरी

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 जनवरी 2024

बीकानेर में चोरी घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही है। अब सरकारी ऑफिस भी इससे अछूते नहीं है। पांचू के एक सरकारी स्कूल से चोर कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित काफी सामान उठाकर ले गए हैं तो कोटगेट थाने से कुछ कदम की दूरी पर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग यानी पीआरओ ऑफिस से इन्वर्टर की भारी भरकम बैटरी उठाकर ले गए। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।पांचू के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सांईसर ढाणी के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मोहनराम बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनके स्कूल से इलेक्ट्रानिक टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर, डिजिटल घड़ी, माइक, माइक कॉड सहित काफी सामान चोर उठाकर ले गए। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, ऐसे में चोरों का पता लगाने में मुश्किल हो रही है।

उधर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की उप निदेशक भाग्यश्री गोदारा ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उनके ऑफिस से अज्ञात व्यक्ति ने इन्वर्टर की दो बैटरी चोरी कर ली। ये दोनों भारी भरकम थी लेकिन चोर उठाकर ले गए। उल्लेखनीय है कि ये ऑफिस कोटगेट थाने से महज दो-तीन सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित है। रात के समय रेलवे स्टेशन पर काफी चहल-पहल रहती है, पुलिस थाना भी खुला ही रहता है। इसके बाद भी चोर को बैटरी ले जाते किसी ने नहीं रोका। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

error: Content is protected !!