श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 फरवरी 2024
किसानों द्वारा अपनी फसल की सुरक्षा के लिए बैंकों और बीमा कंपनियों द्वारा फसल बीमा करवाया जाता है। जिसमे बीमा प्रीमियम की अधिकांश राशि राज्य एवम केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है और नाम मात्र की राशि किसानों द्वारा खर्च की जाती है परंतु फसल बीमा का पूरा लाभ किसानों को मिलने में कई तरह की अड़चने आती है जिनमें से एक है किसानों के हाथ में उनकी बीमा पॉलिसी का ना आना।
कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया की ऋणी किसानों की फसलों का बीमा प्रीमियम बैंकों द्वारा किसानों के खाते से काटा जाता है। जो की अमूमन प्रथम बार दर्ज करवाई गई फसल का प्रीमियम ही सालों साल कटता रहता है जबकि किसान खेत में फसल बदल कर बौता है। जिससे फसल खराब होने पर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाता है।
किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किसानों के हाथों में बीमा पॉलिसी देने के लिए इसी माह में अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार के आदेशानुसार संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने आदेश निकाल कर इसी माह 2 फरवरी से 29 फरवरी तक जिले के प्रत्येक पटवार मंडल पर शिविर का आयोजन कर *मेरी पॉलिसी मेरे हाथ* अभियान चला कर किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की सभी पटवार मंडल पर कल से आगामी बाइस जनवरी तक बीमा पॉलिसी वितरण कार्य किया जाएगा। कृषि अधिकारी सारस्वत ने किसानों से अपील की है की वो शिविर की निर्धारित दिनांक को अपनी बीमा पॉलिसी प्राप्त करें जिससे उन्हें बीमित फसल, पॉलिसी नंबर, बीमित क्षेत्रफल आधी जरूरी सूचनाएं मिल सके। जिनका उपयोग वो फसल बीमा क्लेम नही मिलने की स्थिति में कर सकते हैं।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।