Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

छात्रावास में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस । खेल प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़,26 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस समारोह महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया । समारोह के मुख्यअतिथि जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़ ,अध्यक्षता- श्रवण कुमार भाम्भू, विशिष्ट अतिथि- रामचन्द्र गिला एवं गिरधारी लाल जाखड़ मंचासीन रहे । अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया । बच्चों ने फिटनेस कोच रेवन्त चोटिया के निर्देशन में खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया 300मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम – अन्नाराम सारण, द्वितीय- श्योपत गोदारा, ऊंची कूद 4.9 फुट में प्रथम – अन्नाराम सारण, लम्बी कूद में प्रथम- अन्नाराम सारण ,द्वितीय रेवंत चोटिया , तृतीय किशन सहू रहे । रामचन्द्र गोदारा, हरिराम नेण, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, मनोज डूडी , गोपीराम बेरड़, हीराराम, सुशील सेरडिया आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया

 

 

error: Content is protected !!