Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ज्यादा चाय पीएंगे तो हो जाएंगे काले ! इस कहावत में कितना सच, डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 जनवरी 2024

बचपन से आपने एक कहावत सुनी होगी कि चाय पीने से चेहरे का रंग काला हो जाता है. कई लोग इसके चक्कर में चाय पीना छोड़ देते हैं और उन्हें लगता है कि ऐसा करने से स्किन की रंगत पर फर्क पड़ता है. अब सवाल उठता है कि वाकई चाय पीने से किसी का रंग काला हो सकता है? इस पर डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि चाय पीने से स्किन के रंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारी स्किन का कलर जेनेटिक फैक्टर्स पर डिपेंड करता है और इसका चाय में मौजूद पोषक तत्वों से कोई लेना-देना नहीं होता है. यह महज अफवाह है कि ज्यादा चाय पीने से लोगों का रंग काला हो सकता है.

यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत के मुताबिक चाय पीने से स्किन के कलर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिन लोगों को लगता है कि चाय आपकी स्किन को काला बना सकती है, वे पूरी तरह गलत हैं. यहां तक कि होठों का कलर भी चाय पीने से काला नहीं होता है. गर्म चाय पीने से होठों पर ज्यादा टेंपरेचर की वजह से पिगमेंटेशन हो सकता है, लेकिन इंटरनल तरीके से चाय होठों के रंग को भी प्रभावित नहीं करती है. हालांकि लोगों को ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इसमें कई एंटी-न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी कर सकते हैं. इससे आपको कई समस्याएं हो सकती हैं.

error: Content is protected !!