Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा की होद में गिरने से हुई मौत । मौत के बाद परिजनों का हंगामा ,शव उठाने से किया इनकार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 जनवरी 2024

मार्बल मंडी में गुरुवार को एक श्रमिक की स्लरी के हौद में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। अन्य श्रमिकों की भीड़ जमा हो गई। मृतक परमेश्वर मेघवंशी।के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और शव उठाने से इंकार कर दिया। बाद में गांधीनगर थाना पुलिस ने समझाइश कर मृतक के शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू गांव निवासी परमेश्वर लाल मेघवंशी (25) पुत्र रेखाराम रिको औद्योगिक क्षेत्र में थर्ड फेज में स्थित एमडी स्टोनेक्स में हेल्पर का कार्य करता है।

वहां ग्रेनाइट काटने में पानी का प्रयोग होता है और कटिंग के दौरान निकालने वाला पाउडर पानी में मिक्स होकर फैक्ट्री में बने टैंक में एकत्र करते है।मिट्टी से टैंक भर जाने के बाद उसे बंद कर दिया जाता है। दोपहर को करीब एक बजे परमेश्वर लाल एक टैंक को बंद करने गया। इस दौरान वह 25 फीट गहरे टैंक में गिर गया। उसके गिरता देख भूरा राम मेघवंशी उसे बचाने के लिए पहुंचा। लेकिन परमेश्वर टैंक में डूब गया। शोर मचाने पर मजदूर वहां एकत्र हो गए।खाली किया पानी का टैंक मौके पर पम्प से टैंक का पानी खाली किया।इस पूरे काम में करीब 45 मिनट लग गए। पानी खाली हुआ तो परमेश्वर टैंक के पैद में पड़ा मिला। उसकी सांस भी बंद हो गई थी। उसकी मौत से नाराज लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया। उन्होंने फैक्ट्री से शव ले जाने से मना कर दिया। सूचना पर गांधीनगर थाने से एसआई राम सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, हनुमान सपेडिया सहित अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत किया। शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान मदनगंज थाना सीआई घनश्याम सिंह भी मोर्चरी पहुंचे।

error: Content is protected !!