Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 जनवरी 2024

आज राउमावि सातलेरा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया।संस्थाप्रधान नौरत मल सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान मुकेश चौधरी उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रामप्यारी देवी जाखड़ सरपंच ग्राम पंचायत जैसलसर ने की।विशिष्ट अतिथि श्री महेन्द्र सिंह ए सी बी ई ओ ,श्री हरिराम शर्मा आर पी रहे।सभी अतिथियों ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा क्षेत्र के अमर शहीदों का स्मरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा मनमोहक व शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों लोकनृत्य, लधुनाटिका ,लोकगीतों आदि की एक से बढ़कर एक अद्भुत प्रस्तुतियां दी गई।योगाचार्य राजकुमार चौहान बिग्गा द्वारा विभिन्न योगाभ्यास की कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया।अतिथि देवो भवः की सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों और शाला परिवार द्वारा कार्यक्रम आगन्तुक मेहमानों और एस डी एम साहब का शॉल, साफ़ा ,माल्यार्पण व सम्मान प्रतीक देकर करके स्वागत अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि श्री मुकेश चौधरी एस डी एम सर ने बच्चों को सुसंस्कृत राष्ट्रभक्त बनकर देश सेवा की प्रेरणा दी और परिवार के बड़े बुजुर्गों का सानिध्य प्राप्त करके उनके अनुभवों से सीखने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि श्री महेन्द्र सिंह ने युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।सरपंच रामप्यारी देवी ने बालिका शिक्षा की ओर ध्यान देने का संदेश दिया। सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो घर रोशन होते हैं ।सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने अभिभावकों से बेटा बेटी का भेदभाव भुलाकर बेटियो को पढ़ाने का आह्वान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।वर्ष भर की श्रेष्ठ शैक्षणिक, खेलकूद व सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।भामाशाह महावीर सिंह देवीसिंह राठौड़ द्वारा 13000/- की लागत से ऑफिस चेयर्स व टेबल आदि सामग्री तथा भामाशाह रामकिशन हेमाराम जाखड़ द्वारा राशि 11000/-लागत की सामग्री, कुर्सियां, इलेक्ट्रिक बेल भेंट की गई।भागीरथ तावणियाँ द्वारा 2600/-लागत के दो पंखे, भामाशाह समाजसेवी विनोद गिरी गोस्वामी द्वारा 40000/- की लागत से वाटर कूलर लगवाया गया।वार्षिकोत्सव में भामाशाह हुकमाराम केशवप्रसाद जाखड़ परिवार द्वारा सभी बच्चों और मेहमानों के लिए हलवा पकौड़ी के भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। स्वर्गीय केशव प्रसाद जाखड़ के सुपुत्रो द्वारा मेहमानो के अलावा श्री बिग्गाजी शिक्षण संस्थान के बच्चो को भी भोजन करवाया गया।इस अवसर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय को 40300/-रुपये का नगद सहयोग भी प्राप्त हुआ।नुजल इस्लाम काजी ने प्रभावी मंच संचालन किया।कार्यक्रम में सुरेश हर्षवाल, पुष्पा, अमरचंद, सुमम,मुकेश शर्मा, नीलम कँवर और किशन गोपाल सहित समस्त शाला स्टॉफ सहयोग रहा।

इस अवसर पर भामाशाह शिक्षक व पूर्व छात्र गोपाल जाखड़ द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय के 10 वी और 12 के टॉपर को इस वर्ष भी हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की।मनीष गिरी गोस्वामी जैसलसर और नंदलाल सारस्वत द्वारा भी बोर्ड टॉपर्स के लिए नगद पुरस्कारों की घोषणा की गई।सरपंच द्वारा विद्यालय में कबड्डी का खेल मैदान तैयार करवाने की घोषणा की गई।

 

*ये रहे उपस्थित*

 

*खुमाराम जाखड़,खेताराम जाखड़,हुकमाराम जाखड़, लिछमण राम जाखड़, रेवंतराम जाखड़,शिवनारायण तावणियाँ, साँवर मल तावणियाँ,श्रीभगवान, मालाराम शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावणियाँ, मोतीलाल तावणियाँ नंदलाल शर्मा, बालदास जी,पन्नाराम जी भुंवाल,मोतीलाल लुहार, खींयाराम तरड़,ओमसिंह,जगदीश जी कत्थक, भँवर लाल लिखाला, मघाराम मेहरा, आशाराम मेहरा,पुराराम, लिखमाराम, पुरखाराम मेहरा, बृजलाल,केशरीसिंह, कमल जाखड़, सुगनाराम, सुगनाराम जाखड़,बख्ताराम,गिरधारीलाल जाखड़, देवीसिंह, करणी सिंह ,आदि ग्रामीण जनों और,बिहारीलाल जी राइका, से नि गिरदावर, पिंकू प्रजापत ग्रामविकास अधिकारी, डॉ रोशनी गोस्वामी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।*

error: Content is protected !!