श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 जनवरी 2024
क्षेत्र के सातलेरां गांव में जाखड़ समुदाय के कुलदेवता गो रक्षक वीर बिग्गाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में मंगलवार को की गई। मूर्ति स्थापना से पहले नवनिर्मित मंदिर में सात दिन तक पंडित जेठमल पुरोहित के सानिध्य में पंडितों द्वारा वास्तुदोष एवं गायत्री पाठ का अनुष्ठान किया गया। उसके बाद नवनिर्मित मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गो रक्षक वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। मंदिर परिसर में बने हवनकुंड में श्रद्धालुओं द्वारा घी, खोपरा, हवन सामग्री आदि की आहुतियां देकर पर्यावरण शुद्धि के साथ ग्राम की रक्षा तथा सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिर पुजारी मालाराम तावणिया ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की।
महिलाओं ने वीर बिग्गाजी महाराज की छांवळी (मंगल गीत) गाई। मूर्ति स्थापना के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया। इससे पहले वीर बिग्गाजी महाराज की मुख्य शौर्यपीठ धड़ देवली धाम से अखंड ज्योत लेकर पुजारी मालाराम तावणियां गांव सातलेरा स्थित वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत का दर्शन किया। मंदिर को रंग-बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया गया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।