Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पत्नी की तेरहवीं पर पति ने लगा ली फांसी: बारह दिन पहले हुआ था पत्नी का निधन, मन से दुखी पति ने लगा ली फांसी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 जनवरी 2024

श्रीडूंगरगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मृत्यु की तेरहवीं के ठीक अगले दिन कमरे में सुसाइड कर लिया। पति ने मंगलवार सुबह फांसी का फंदा लगा लिया। पति-पत्नी के दो बच्चे भी है, जिसमें एक बेटा और दूसरी बेटी हैं। अब दोनों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है।

मंगलवार सुबह लखासर गांव में सुसाइड की इस खबर से हड़कंप मच गया। लखासर निवासी चालीस वर्षीय भंवरसिंह की पत्नी पींटू कंवर का देहांत हार्ट अटैक से अचानक हो गया था। सोमवार को ही पत्नी की तेरहवीं की रस्म खत्म हुई थी। रात तक परिवार के सदस्य और जान पहचान के लोग भंवर सिंह के घर पर थे। बारह दिन से भी भंवर सिंह की आंखों में आंसू थे। वो बार-बार रोता था। सोमवार की रात में जब सब चले गए तो भंवरसिंह ने अपने घर के एक कमरे खुद को फांसी लगा ली। सुबह परिजनों को पता चला तो पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी से हटाया और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल और फिर मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मृतक के 14 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी है। मां के जाने से भाई-बहन पहले से दुखी थे और अब पिता के सुसाइड करने से दोनों बच्चे अवसाद में है। घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ और लखासर गांव में हर कोई सन्न है।

 

error: Content is protected !!