Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने से अपराध की खबर। ट्रॉली दी किराये पर वापिस न ही ट्रॉली मिली न ही रुपिया थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 दिसंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए देवीलाल पुत्र स्व रेवंतराम जाति उपाध्याय ब्राह्मण निवासी हाई स्कूल रोड कालू बास ने बताया कि मैंने एक ट्रैक्टर की ट्रॉली कोजूराम पुत्र पूर्णाराम जाति नायक निवासी कीटनासर भटियान को दी थी 2 महीने के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली दी थी जिसका भाड़ा ₹24000 तय हुआ था आरोपी ने मुझे ₹10000 देकर हमने लिखा पढ़ी की थी और बाकी के 14000 हजार रुपिया एक दो महीने में देने की बात हुई थी ।जब 2 महीने बाद मैं आरोपी से संपर्क किया तब आरोपी ने कहा कि मेरी तो नियत ही तुम्हारी ट्रॉली हड़पने की थी अब तुम्हें ट्रॉली नहीं मिलेगी। मेने थाने में आकर उसकी शिकायत की। श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपी कोजुराम पुत्र पूर्णाराम जाति नायक निवासी कितासर भटियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच बलबीर सिंह को सौंप दी है

error: Content is protected !!