Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध की खबर। लॉरेन्स व रोहित गोदारा गैंग से जुड़े होने की दी धमकी, युवक से मारपीट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 दिसंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ थाने में आये दिन मारपीट, जान से मारने की धमकी, जाति सूचक गालियां निकालने के मुकदमे दर्ज हो रहे है। ऐसे में उपखंड के गांव उदरासर में एक युवक को जाति सूचक गालियां निकालने व उसके साथ मारपीट करने के मामले में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। परिवादी सीताराम पुत्र मुन्नीराम मेघवाल ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि वह गत 12 दिसम्बर को शाम 7:30 बजे इंद्रा पूरी की दुकान से आलू लेकर घर जा रहा था तभी सामने से रामनिवास जाट, बाबूलाल जाट व जितेंद्र भार्गव मिले और जाति सूचक गालियां निकालते हुए बोले कि आज हमारे बच्चे का जन्मदिन है हम केक लेकर आ रहे थे तुमने अपसगुन कर दिया ओर झगड़ा करने लगे। तभी रास्ते से आ रहे पड़ोसीयो  ने बीच बचाव कर छुड़ाया। परिवादी जब कुछ दूर आगे गया तो फिर आरोपी पीछे आये और गालियां निकालते हुए परिवादी को नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। जब परिवादी ने बचाओ बचाओ चिल्लाया तो फिर पड़ोसी भाग कर आये और आरोपियों से परिवादी को छुड़वाया। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी को लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग से जुड़े होने की बात कहते हुए कहा कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच सीओ गोमाराम जाट करेंगे।

error: Content is protected !!