श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 01/11/2020. बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के खारा इंडस्ट्रियल एरिया में मूंगफली की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है । जामसर थाना से मिली जानकारी के अनुसार खारा इंडस्ट्रियल एरिया में हनुमान एग्रो प्रोडक्ट में सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विकराल आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया, जिसमे रखा हुआ सामान सहित मूंगफली दाना जलकर राख हो गया, बताया जा रहा है की फैक्ट्री का लगभग हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया । सूचना के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही उस समय आसपास की फैक्ट्रियों सहित क्षेत्र के लोगो की भारी भीड़ भी जमा हो हुई।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल