Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किडनी में पथरी होने के पीछे हो सकती हैं ये 4 वजहें, जानें कैसे मिलेगी राहत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 दिसंबर 2023

किडनी में स्टोन की समस्या आजकल ज्यादा बढ़ रही है, जिसका एक कारण खराब लाइफस्टाइल और खानपान है। ऑफिस, घर और सोशल लाइफ को मेंटेन करने के चक्कर में लोगों की लाइफस्टाइल बर्बाद हो चुकी है, जिसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है। किडनी में स्टोन को नेफ्रोलिथियासिस भी कहा जाता है, गुर्दे यानी किडनी में बनने वाले क्रिस्टलीय कणों को स्टोन या पथरी कहा जाता है। यहां हम आपको बताएंगे गुर्दे में पथरी यानी किडनी स्टोन के कारण और बचाव के तरीके।

किडनी स्टोन होने के कारण

जो व्यक्ति दिनभर में जरूरत से कम पानी पीते हैं उन्हें किडनी में स्टोन की समस्या हो सकती है। किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए दिनभर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं।

ज्यादा नमक-मीठा खाना भी किडनी में स्टोन का कारण बन सकता है। व्यक्ति को बीमारियों और किडनी में स्टोन से बचने के लिए नमक और मीठा कम खाना चाहिए।

मांसाहार का ज्यादा सेवन भी किडनी स्टोन का कारण हो सकता है।

कैल्शियम-प्रोटीन इम्बैलेंस के कारण भी गुर्दे में पथरी हो जाती है।

किडनी स्टोन में फायदेमंद

खट्टी छाछ

किडनी में स्टोन होने पर खट्टी छाछ के सेवन से आपको फायदा मिल सकता है।

कुलथ की दाल

कुलथ की दाल किडनी स्टोन की समस्या में फायदेमंद होती है। सुबह खाली पेट इस दाल का पानी पीना चाहिए। कुलथ दाल का पानी रोजाना एक कप पीने से किडनी से स्टोन बाहर निकल सकता है।

मूली

गुर्दे में पथरी के लिए मूली खाना फायदेमंद साबित होता है। पथरी की समस्या में मूली को पानी में उबालकर पीने से पथरी बाहर निकल सकती है।

पत्थरचट्टा के पत्ते  

पत्थरचट्टा के 4-5 पत्तों को पीसकर एक गिलास पानी के साथ सुबह-शाम करीब 1 महीने तक पिएं। इसे पीने से किडनी की पथरी निकल सकती है।

ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

error: Content is protected !!