श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 9अक्टूबर
राजस्थान सहित पांच राज्यों में सोमवार से चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीख का ऐलान होने के साथ ही आचार सहिंता भी लग गई है। राजस्थान में 23 नवम्बर को मतदान होगा, वहीं तीन दिसम्बर को मतगणना होगी। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने पिछले 6 महीनों तक पांचों राज्यों का दौरा किया। पांच राज्यों में 16 करोड़ से अधिक वोटर्स है। 60 लाख से ज्यादा पहली बार वोट करेंगे। महिला वोटरों की भी संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा सभी वोटर मतदाता सूची में अपना नाम देखा कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन की निगरानी होगी। मतदान केंद्र दो किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब पार्टियों के खर्च की जानकारी हमें होंगे। चुनावी राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाई जाएगी, जो आने आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखेंगे। 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। पांचों राज्यों में 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट है। 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्टअटैक से निधन हो गया था। जिसके चलते एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 99 सीट मिली थी। रालोद ने यहां कांग्रेस को समर्थन किया, जिसके खाते में एक सीट आई। इस तरह कांग्रेस को 100 सीटें मिली और सरकार बनाड़ी बाद में 2019 में हुए रामगढ़ सीट के चुनाव में भी कांग्रेस की उम्मीदवार जीती जिससे कांग्रेस के पास 101 सीटें हो गई।
नामांकन
6 नवबंर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 7 नवबंर को नामांकन की जांच होगी तथा 9 नवबंर तक नामाकंन वापस लेने का समय रहेगा। 23 नवबंर को मतदान होगा तथा 3 दिसबंर को मतगणना होगी। 5 दिसबंर को चुनाव पूर्ण करने की घोषणा आयोग द्वारा की जाएगी। वहीं 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नाम फोटो पता संबंधी संशोधन वोटर लिस्ट में किया जा सकेगा। वहीं बता देवें मिजोरम में 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को चुनाव होंगे। तेलंगाना 119 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होंगे चुनाव, मध्यप्रदेश 230 सीटों के लिए 17 नवम्बर को चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव जिसमे पहले मतदान 7 नवम्बर व दूसरे चरण के मतदान 17 नवम्बर को होंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।