Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अवैध शराब सहित पुलिस ने श्रीडूंगरगढ थाने से एक ओर सेरूणा थाने से दो जगह से किया गिरफ्दार देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 अक्टूबर 2023

 

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 43 पव्वे  कितासर के पास बरामद किए।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति कितनासर के पास हाईवे पर एक सफेद कट्टा में शराब लिए हुए खड़ा था पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची।हाइवे पर कितासर के पास एएसआई पूर्णमल को कार्रवाई करते हुए कितासर भाटियान के मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 43 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दे दी गई है।|

सेरूणा पुलिस ने एक होटल पर दबिश 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। सेरुणा पुलिस ने एक होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब प्रारंभ की है सेरूणा थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित होटल से पुलिस ने 6 कार्टून अवैध शराब जब्त की। एएसआई चैनदान ने कार्रवाई करते हुए गुसाईंसर छोटा निवासी रामचंद्र जाट को गिरफ्तार किया और अवैध बीयर व देशी शराब जब्त की। चैनदान ने बताया कि शनिवार देर रात की गई कार्रवाई में 5184 लीटर अंग्रेजी शराब व 31.14 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी गई है। दूध की फैक्ट्री के पास आरोपी छोड़ भागा कट्टा, जब्त की अवैध शराब ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। सेरूणा थाना पुलिस को रविवार को मिली जानकारी के हिसाब से एक व्यक्ति अवैध शराब लिए पुनरासर रोड पर खड़ा है यहां पर भी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर अवैध शराब जब्त की। एएसआई राजकुमार को टीम सहित देखकर आरोपी सफेद कट्टे में शराब छोड़कर भाग गया। कट्टे से पुलिस ने 45 पव्वे अवैध ढोला मारू देशी शराब जब्त की। पुलिस ने शंकरलाल जाट निवासी नकोदेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंप दी है।

 

 

error: Content is protected !!