श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 9अक्टूबर 2023
खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल , निदेशक राहुल मिश्रा एवं उनके साथ खादी से जुड़े राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कार्यकर्ता श्री डूंगरगढ़ पहुंचने पर खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया । खादी समिति श्री डूंगरगढ़ के प्रवक्ता सुशील सेरडिया ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा खादी से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई एवं विशेषताओं से अवगत कराया । जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अवलोकन कर निर्मित वस्तुओं की गुणवत्ता की सराहना की । इस दौरान खादी ग्रामोद्योग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल ने कहा कि आज खादी नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूज्य बापू की विरासत को आधुनिक भारत में देश और दुनिया में आगे बढ़ा रहे है। खादी को और अधिक विस्तार व नया रूप दे सके इस दिशा ओर अधिक प्रयास किए जा रहे है। खादी ने पिछले 9 सालों में नित नई ऊंचाईयों को छुआ है। पिछले वितीय वर्ष में एक लाख 35 हजार करोड़ रूपये का कारोबार खादी ग्रामोद्योग ने किया है। साढ़े नौ लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। हमारा विभाग नारी शक्ति के लिए सबसे सशस्त माध्यम उभरकर सामने आया है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि आज अस्सी प्रतिशत काम महिलाओं के हाथों से किया जा रहा है। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, संस्था के सरंक्षक श्याम महर्षि, सुशील सेरड़िया, विजय महर्षि, भागसिंह, मंगलचंद गौरा सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।