Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अपराध की खबर।दिन दहाड़े किसान की जेब काटी, हज़ारों रुपये लेकर फरार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुवे  गांव सोनियासर मिठिया से 26 वर्षीय किसान जेठाराम पुत्र मोहनराम सांसी ने अपनी भरी बस में जेब कटने से 80 हजार रूपए नगदी गवां दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर की दोपहर 2 बजे वह ट्रेक्टर खरीदने गांव से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। वह सीधे एसबीआई बैंक गया और बैंक से अपने खाते से उसने 70 हजार रूपए निकाले। अपने पास से 10 हजार मिला कर 80 हजार रूपए लेकर व ट्रेक्टर का सौदा करने गांव बिग्गा जाने के लिए रोडवेज की बस में बैठा। परिवादी ने बताया कि बस में 4-5 जने मेरे आसपास मुझे घेर कर खड़े हो गए। इन चोरों ने मेरी जेब से रूपए निकाले व बस से उतर गए। उसने बताया कि तभी कंडेक्टर ने आवाज लगाई कि किसी की जेब कटी है क्या? इस पर मैंने अपनी जेब संभाली तो पता चला मेरी जेब कट गई है। मैंने आरोपियों का पीछा  कियाा परंतु वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच पुलिस  हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दे दी है।

error: Content is protected !!