श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ थाने मे चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुवे गांव सोनियासर मिठिया से 26 वर्षीय किसान जेठाराम पुत्र मोहनराम सांसी ने अपनी भरी बस में जेब कटने से 80 हजार रूपए नगदी गवां दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर की दोपहर 2 बजे वह ट्रेक्टर खरीदने गांव से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। वह सीधे एसबीआई बैंक गया और बैंक से अपने खाते से उसने 70 हजार रूपए निकाले। अपने पास से 10 हजार मिला कर 80 हजार रूपए लेकर व ट्रेक्टर का सौदा करने गांव बिग्गा जाने के लिए रोडवेज की बस में बैठा। परिवादी ने बताया कि बस में 4-5 जने मेरे आसपास मुझे घेर कर खड़े हो गए। इन चोरों ने मेरी जेब से रूपए निकाले व बस से उतर गए। उसने बताया कि तभी कंडेक्टर ने आवाज लगाई कि किसी की जेब कटी है क्या? इस पर मैंने अपनी जेब संभाली तो पता चला मेरी जेब कट गई है। मैंने आरोपियों का पीछा कियाा परंतु वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दे दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर