Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज, चांदी की चैन छिन ली मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है गुमानाराम पुत्र कालूराम उम्र 32 साल जाती नायक निवासी कल्याणसर पुराना ने बताया कि मे रात्री के समय रास्ते से जा रहा था तभी सोनूराम पुत्र मामराज नायक और लीछमा देवी पत्नि मामराज नायक कल्याणसर पुराना ने मेरे साथ मारपीट की रास्ते मे मुझे पटक कर लाठियां से मारा और मुझे कहा कि तू हमारे रिस्तेदार के साथ अपनी लडकी का समबन्ध क्यों तोड़ दिया। मेरे गले मे पहनी चांदी की चैन क्षीन कर ले गये, रस्ते मे पड़ोसियो ने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया।मेरे नाक पर बहुत चोट आई है। थाने मे मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच आवड़दान को सौप दी है

error: Content is protected !!