श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर2023
श्रीडूंगरगढ़ थाने मे दहेज का दंश झेल रहीं एक पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करवाया है पीड़िता नेहा उम्र 32 साल पत्नि मोहन श्रीवास्तव पुत्री स्व.विजय प्रकाश जाती श्रीवास्तव बिग्गा बास ने बताया कि मेरी शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी और दहेज और स्त्रीधन भी मेरे पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर दिया था लड़के को सोने की दो चैन, पांच अंगूठी सोने की लड़की के लिये सोने का हार मय कानों के झाले मेट एक, छः चुडिया सोने की चार अंगूठी सोने की दो जोड़ी सोने कान की बाली, नाक का लुग सोने की नथ सोने की नाक की किल एक बाजू बंद सोने की दो, कान की कनौती जोड़ी एक सोने की एक सुपारी, चांदी पांजेब जोडी छ चांदी की कमरधनी एक चांदी की एक मछली चांदी की एक नारियल चांदी का चांदी का कटोरा, पांच चांदी के पान चार चांदी की सुपारी 38 चादी के सिके, सास को चांदी की पाजेब एक जोड़ी सगा को अंगूठी एक सोने की बतौर उपहार मुझ प्रार्थीनी को विवाह के समय दिये। तिलक के समय 80,000 रूपये प्रार्थीनी के पति अभियुक्त मोहन श्रीवास्तव को नकद दिये। शादी समय अभियुक्तगणों व उनके परिवार को 2,100 रुपये के बीस लिफाफे, 1100 रुपये के 45 लिफाफे व 500 रूपये के 30 लिफाफे दिये। मेरे पीहरवालों ने मोहन श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव (पति) श्याम श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव (जेठ), रेखा पत्नी राजेन्द्र श्रीवास्तव (सास), रतिका पत्नी श्याम श्रीवास्तव (जेठानी), नन्दनी, शालिनी पुत्रीयां राजेन्द्र श्रीवास्तव (ननद) जाति श्रीवास्तव निवासीगण कैलाश ए-102 सेक्टर नंबर 2 के अन्दर राधे कृष्ण मन्दिर के सामने वसन्त नगरी बसई पूर्व मुम्बई (महाराष्ट्र) ने यह कहकर सामान संभलाया था। की प्रार्थीनी मांग करें तो इस्तेमाल करने के लिए दे देना। शादी की बात पक्की होने के पश्चात् मुझ प्रार्थीनी के परिवार के मौजिज सदस्यों ने दहेज के समान बाबत बात अभियुक्तगणों के सामने रखी तो सभी ने एक राय होकर कहा कि हमारे पास बैंड कुलर आदि घरेलू सामान सारा है आप हमें नकद रुपये दे दिजिए हम अपनी सुविधा व इच्छा अनुसार समान खरीद लेंगे इस पर प्रार्थन के भाई ने अभियुक्तगणों को सात लाख रूपये नकद व तीन लाख ऑनलाइन ट्राजेक्सन के जरिये अभियुक्तगणों को दे दिया ।3 अप्रेल 2022 को पीड़िता का परिवार उससे मिलने मुम्बई पहुंचा तो उसके हाल पर दुखी और श्रीडूंगरगढ़ ले आए। तब से पीड़िता अपने पीहर ही है और कई बार भाई व माँ ने पंच पंचायती के माध्यम से अभियुक्तों को समझाने का प्रयास किया परंतु वे नहीं माने और पीड़िता की अमानत स्वरूप दिया गया सामान लौटाने से मना कर दिया। पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया व पुलिस ने जांच एसआई बलवीरसिंह को सौंप दिया है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर