Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, डिजायर गाड़ी बेची। बदले मे न तो रुपये मिले और न ही गाड़ी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है आमिर पुत्र उस्मान गनी उम्र 30 साल निवासी बिग्गा बास ने बताया कि कि कुछ समय पहले मेने मेरी स्विफ्ट डिजाइर HR28E 1982 गाड़ी रामगिरी गोस्वामी को बेच दी थी जिसमें हमारा सोदा 55000 कैश और बाकी बची हुई किस्त भरने को लेकर हुआ अब आरोपी ने छह महिने तक तो किस्त भरी बाद मे कोई किस्त नहीं भरी और मेरे 55000 हजार रुपया भी नहीं दिया गाड़ी को खुरद बुरद कर दिया रामगिरी गिरी के साथ उसका रिस्तेदार प्रेम गिरी भी था । आरोपी ने मुझ से कहा तुझे कोई गाड़ी और रुपया नहीं दूंगा तेरे से जो होता है कर ले। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधर पर पुलिस ने आरोपी रामगिरी और प्रेम गिरी पर मुकदमा दर्ज कर जांच राकेश कुमार जी को सुपुर्द कर दी

error: Content is protected !!