Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

दालचीनी को न समझें केवल स्वाद बढ़ाने का जरिया, सेहत के लिए भी है बेमिसाल, 7 बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 सितंबर-2023 

साबुत मसालों की फेहरिस्त में दालचीनी का नाम भी शुमार है। दालचीनी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ डिश को महकाने में भी मददगार होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुशबू के लिए ही नहीं बल्कि हेल्थ के लिए भी दालचीनी बेस्ट हो सकती है। जी हां, दालचीनी का सेवन करके आप 7 गंभीर बीमारियों को मात दे सकते है। तो आइए जानते हैं डेली डाइट में दालचीनी खाने के बेहतरीन फायदों के बारे में…

डायबिटीज में असरदार: वेब एमडी डॉट कॉम के अनुसार दालचीनी का सेवन करने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल कम होने लगता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए दालचीनी खाना बेस्ट हो सकता है। वहीं डेली डाइट में दालचीनी एड करके आप शुगर प्रॉब्लम को भी अवॉयड कर सकते हैं।

मेटाबॉलिज्म होगा बूस्ट: दालचीनी खाने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। वहीं शरीर का एक्सट्रा फैट बर्न करने के लिए भी दालचीनी का सेवन बेस्ट होता है। जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में मोटापे से निजात पाने के लिए आप डाइट में दालचीनी को एड कर सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन का राज: दालचीनी का फेस मास्क लगाकर आप त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बना सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त दालचीनी त्वचा के कील-मुंहासे खत्म करने में मददगार होती है। वहीं दालचीनी का फेस मास्क लगाने से स्किन कोलेजन में इजाफा होता है. जिससे आपकी त्वचा जवां और निखरी नजर आती है।

शार्प होगा दिमाग: दालचीनी खाने से माइंड शार्प होता है। वहीं दालचीनी का सेवन अल्जाइमर जैसी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार होता है। ऐसे में मेमोरी पावर बढ़ाने और बेहतर ब्रेन फंक्शनिंग के लिए दालचीनी का सेवन बेस्ट हो सकता है।

सूजन से मिलेगी राहत: दालचीनी को एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों का बेस्ट सोर्स माना जाता है। जिसके चलते दालचीनी का सेवन सूजन से छुटकारा दिलाने में भी असरदार होता है। खासकर बढ़ती उम्र के साथ गठिया और आर्थराइटिस जैसी बमारियों को अवॉयड करने के लिए आप दालचीनी को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

दिल रहेगा हेल्दी: दालचीनी का सेवन दिल को हेल्दी रखने का भी कारगर नुस्खा माना जाता है। दरअसल दालचीनी खाने से शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने लगता है। वहीं दालचीनी ब्लड प्रेशर को बेहतर बनाने में भी सहायक होती है। जिससे आपको दिल की बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है।

कैंसर रहेगा दूर: दालचीनी में एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज भी मौजूद रहती है। ऐसे में दालचीनी का सेवन कैंसर के सेल्स से लड़ने में सहायक होता है।जिससे आपको कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाता है।

error: Content is protected !!