श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 सितंबर-2023
कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद बीकानेर एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय श्री राम भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने उपस्थित कृषि आदान विक्रेताओं को विभिन्न आदानों से संबंधित एक्ट, कानून एवं धाराओं का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानो के विक्रय के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने सभी को नियमों का पालन करते हुए सरकार के आदेशों का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी। सहायक निदेशक रघुवर दयाल सुथार ने आदान विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान में किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के खाद बीज एवं कीटनाशी उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने पर जोर दिया । उन्होंने आदान विक्रेताओं को लाइसेंस के विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं का उचित पालन करते हुए कृषक हित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। सहायक निदेशक भेराराम गोदारा ने अवगत कराया की कृषि विभाग द्वारा 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया है इस अभियान में सभी कृषि निरीक्षकों को आदान विक्रेताओं के परिसर का निरीक्षण करने एवं खाद, बीज तथा कीटनाशी के नमूने गुणवत्ता नियंत्रण हेतु लेने के बारे में जानकारी दी । साथ ही उन्होंने बीज अधिनियम, कीटनाशी अधिनियम एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश की विभिन्न धाराओं को समझाया। कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत में अदान विक्रेताओं को अपने परिसर में समस्त दस्तावेजों के उचित संधारण के बारे में बताते हुए निर्देशित किया कि वे किसानों को सभी आदानो के बिल अवश्य दें । लाइसेंस के नियमों के अनुसार सभी कृषि आदान विक्रेताओं को अपने परिसर में उपलब्ध खाद, बीज एवं कीटनाशी का रिकॉर्ड, क्रय बिल, स्टोक रजिस्टर आदि संधारित किया जाना आवश्यक है। कृषि पर्यवेक्षक धनाराम बेरड ने आगामी सप्ताह तक अपने समस्त दस्तावेजों को प्रमाणित करवाने एवं सभी आदान से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़, कृषि आदान यूनियन के अध्यक्ष मामराज भादू क्षेत्र के क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों सहित सैकड़ो आदान विक्रेता उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।