श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा मे चोरी की खबर है भंवरलाल पुत्र अमराराम जाती जाट निवासी बिग्गा के घर हुई चोरी ,रात्री के समय चोरी हुई सुबह देखा तो घर का गेट खुला है कमरे खुले है घर मे रखे क़ीमती समान को देखा तो मिला नहीं फिर इधर उधर खोजने पर संदूक, पेटी गाय की छान मे मिली थी जिसमें समान तीन जोड़ी चांदी पाजेब, दो चांदी का कड़ा, तीन सोने के फूलरे , सोने के बालों की जोड़ी, सोने के कानो की जोड़ी सहित 12000 हजार नगदी थे चोर ने सब समान पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित ने अपने घर हुई चोरी की आपबीती पुलिस थाने मे आकर बताई थाने मे अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भगवाना राम को सुपुर्द कर दी










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।