Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ चोरी की खबर, सोने, चांदी के गहनों नगदी सहित हुई चोरी पीड़ित ने दर्ज करवाया मुकदमा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा मे चोरी की खबर है भंवरलाल पुत्र अमराराम जाती जाट निवासी बिग्गा के घर हुई चोरी ,रात्री के समय चोरी हुई सुबह देखा तो घर  का गेट खुला है कमरे खुले है घर मे रखे क़ीमती समान को देखा तो मिला नहीं फिर इधर उधर खोजने पर संदूक, पेटी गाय की छान मे मिली थी जिसमें समान तीन जोड़ी चांदी पाजेब, दो चांदी का कड़ा, तीन सोने के फूलरे , सोने के बालों की जोड़ी, सोने के कानो की जोड़ी सहित 12000 हजार नगदी थे चोर ने सब समान पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित ने अपने घर हुई चोरी की आपबीती पुलिस थाने मे आकर बताई थाने मे अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भगवाना राम को सुपुर्द कर दी

error: Content is protected !!