श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 16 सितंबर-2023
लूणकरनसर तहसील के मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार को मिले युवती के शव को पुलिस ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) अपनाए बिना दफना दिया। युवती को दफनाने के करीब घंटे-दो घंटे बाद ही परिजन थाने पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस के पास रखे फोटो को देखकर पहचान कर ली। इस मामले में लूणकरनसर पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी व एक एएसआई ईश्वरसिंह को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर कोई अज्ञात शव मिलता है, तो पुलिस को एसओपी के तहत पूरी प्रक्रिया अपनानी होती है। इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। शव मिलने के पांच ही घंटे के भीतर नहर किनारे दफना दिया गया। शव का डीएनए सैंपल भी नहीं लिया और पहचान के प्रयास भी नहीं किए। यहां तक की उच्चाधिकारियों को भी इस मामले में अवगत नहीं कराया।
पोस्टमार्टम के बाद कर दिया अंतिम संस्कार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसएचओ भाटी जोधपुर गए हुए थे। कार्यवाहक एसएचओ ईश्वरसिंह मौके पर गए। उन्होंने नहर से शव को निकलवाने के बाद स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव का मोर्चरी में नहीं रखवाया और न ही शव के बारे में जिले व दूसरे जिलों से गुमशुदगी आदि के बारे में पता किया। शव को दफना दिया। हालांकि घटना के समय एसएचओ लूणकरनसर में नहीं थे, लेकिन वे मोबाइल पर संपर्क में थे। एएसआई व एसएचओ ने उच्चाधिकारियों से न परामर्श किया और न ही एसओपी की पालना की।
घरवालों का दावा, यह हमारी बेटी
महाजन निवासी मालचंद ओझा ने गुरुवार को अपनी बेटी स्नेहा (18) के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोपहर में युवती के परिजनों को एक शव मिलने का पता चला, तो वे पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने युवती के फोटोग्राफ देखकर पहचान की।
यह है नियम
अज्ञात शव मिलने पर दो दिन तक मोर्चरी में रखा जाना चाहिए। सभी थानों में सूचना करानी होती है। यह पता करना होता है कि गुमशुदगी दर्ज तो नहीं है। अखबारों में खबर व फोटो प्रकाशित करानी होती है। पहचान के प्रयास किए जाते हैं। डीएनए सैम्पल रखेंगे। इसके बाद दो दिन तक कोई शव पर दावा करने नहीं आता है, तो उसका अंतिम संस्कार कराया जाता है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर