श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 16 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला ससुराल वालों को बहू को मारने का आरोप लगा है। इस संबंध में कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जालबसर निवासी चेतनराम पुत्र मघाराम ने दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार घटना छह अगस्त से 31 अगस्त के बीच होना बताया गया है।परिवादी का आरोप है कि ऊपनी निवासी रामलाल, पुरखाराम, परमेश्वरलाल पुत्रगण आसुराम, आसुराम पुत्र भागुराम, शांति देवी पत्नी आसुराम ने उसकी भतीजी द्रोपती के साथ मारपीट की तथा पानी की डिग्गी में गिराकर मार दिया। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी अशोक बिश्नोई का कहना है कि परिवादी ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने धारा 147, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।