Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पत्नी के साथ मारपीट करने, तलाक देने और दूसरी शादी करने की धमकी देने के आरोप मे एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 16 सितंबर2023 

श्रीडूंगरगढ़ एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुवे थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया है जुनेदा पत्नि महबूब अली पुत्री लाल मोहम्मद चुनग़र निवासी आडसर बास ने अपने पति महबूब अली पुत्र जाबर अली के खिलाफ आरोप लगाया है कि मेरे पति 5 साल से मेरे प्रति उनका व्यवहार सही नहीं है मेरे साथ मारपीट करते है मुझे तलाक देने की धमकी देते है दूसरी शादी कर लूंगा, मेरे दो बेटों को भी मेरे प्रति भड़का के रखता है मुझे काली सकल की कहकर जलील कर्ता है बिना बताये पांच पांच दिन बाहर रहता है पूछने पर मेरे साथ मारपीट कर्ता है पीड़िता ने बताया कि मेने इसकी शिकायत मेरे पीहर वालों को और उनके बार बार समझाने के बावजूद भी आरोपी नहीं मान रहा मजबूरन मुझे थाने मे आना पड़ा। आरोपी महबूब अली के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच बलबीर सिंह को सुपुर्द कर दी

error: Content is protected !!