
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।02/10/2020.गांधी और शास्त्री जयंती पर गावो में मनाने के साथ युवाओ ने अनेक प्रेरणा ली गांव उदरासर में राजकीय विधालय में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी , सरपंच किशन गोदारा ओर समस्त स्कूल स्टाफ ने निर्णय लिया कि no mask no entry आज से जन आंदोलन की भी सुरुवात हुई।

वही ग्राम आड़सर में गाँधी जयन्ती ,व शास्त्री जयन्ती पर ग्राम पंचायत आड़सर ने गांव में सफाई अभीयान चलाकर मुख्य मार्गो की व मैन बाजार में सफाई करवाई व श्रम दान भी किया और मास्क वितरण किया,,लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया व मास्क लगाना जरूरी बताया,,इस अवशर पर सरपंच प्रति निधी शिव भगवान जोशी उप सरपंच गजेन्द्र सिंह वार्ड पंच सांवर मल व्यास डूँगर राम सुथार व बिरबल स्वामी सांवरमल नाई ऊँकार नाई घन श्याम स्वामी आदि ने सफाई अभीयान में श्रम दान किया व लोगों को जागरूक किया,,।।





![]()










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर