Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी और शास्त्री जयंती पर लोगो को जागरूक किया और ली नई प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।02/10/2020.गांधी और शास्त्री जयंती पर गावो में मनाने के साथ युवाओ ने अनेक प्रेरणा ली गांव उदरासर में राजकीय विधालय में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी , सरपंच किशन गोदारा ओर समस्त स्कूल स्टाफ ने निर्णय लिया कि no mask no entry आज से जन  आंदोलन की भी सुरुवात हुई।

वही ग्राम आड़सर में गाँधी जयन्ती ,व शास्त्री जयन्ती पर ग्राम पंचायत आड़सर ने गांव में सफाई अभीयान चलाकर मुख्य मार्गो की व मैन बाजार में सफाई करवाई व श्रम दान भी किया और मास्क वितरण किया,,लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया व मास्क लगाना जरूरी बताया,,इस अवशर पर सरपंच प्रति निधी शिव भगवान जोशी उप सरपंच गजेन्द्र सिंह वार्ड पंच सांवर मल व्यास डूँगर राम सुथार व बिरबल स्वामी सांवरमल नाई ऊँकार नाई घन श्याम स्वामी आदि ने सफाई अभीयान में श्रम दान किया व लोगों को जागरूक किया,,।।

error: Content is protected !!