Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर कोटगेट पुलिस की बड़ी सफलता, एक साथ गिरफ्तार किये दो सलमान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 02/10/2020 कुछ दिनों की आंखमिचोली के बाद आख़िरकार हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टा व सलमान पंवार धरम पूनिया के हत्थे चढ़ गये हैं। बीते दिनों एक व्यक्ति के घर पर दो बार फायरिंग की वारदात करने के आरोपी सलमान भुट्टा को कोटगेट पुलिस लगातार तलाश रही थी। आरोपी यूएई की विदेशी सिम का प्रयोग कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को जयपुर से एक साथ दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि सलमान पर कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर को धमकाने का आरोप लगा था। जिसके बाद थानाधिकारी धरम पूनिया का एक ऑडियो भी वायरल हुआ। बता दें कि सलमान भुट्टा पर अलग अलग थानों में 38 मुकदमें दर्ज है। वहीं वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उल्लेखनीय है कि धरम पूनिया की थानेदार की पारी अंतिम दौर में है। वे हाल ही में डीवाईएसपी बन गये हैं। ऐसे में अगले आदेशों तक ही उन्हें थानाधिकारी का पदभार संभालना है, इसके बाद उन्हें डीवाईएसपी की कुर्सी मिल जाएगी।..

error: Content is protected !!