Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हर घर राहत अभियान के तहत नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका ने वार्डों मे किया जनसंपर्क, वार्ड वासियों की सुनी समस्या।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 सितंबर 2023

हर घर राहत अभियान के तहत नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका अंजू पारख ने आज वार्ड न 10 में जनसंपर्क किया औऱ वहाँ के वार्डवासियों की समस्याएं सुनी जिस दौरान वार्ड वासियों ने पानी की मुख्य समस्या बताई गई जिसने समस्त वार्ड वासियों से जलदाय विभाग को ज्ञापन देने को कहा जिसके अंतर्गत वार्ड वासियों के साथ मिलकर जलदाय विभाग के जेइन को ज्ञापन दिया । नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख लगातार श्रीडूंगरगढ़ की गलियों और वार्डो में घूम रही है। पारख जनता के बीच जाकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रही है। कल सोमवार को कस्बे के वार्ड नं 9,10 एवं 12 में घूमकर वार्डो का जायजा लिया और वार्डो में पसरी गंदगी और अव्यवस्थाओं की प्रशासन को जानकारी दी।

नेता प्रतिपक्ष ने वार्डो के घरों में सम्पर्क करके महिलाओं को राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए जन सम्पर्क किया। उन्होंने महिलाओं को स्मार्टफोन योजना, पालनहार योजना, पेंशन योजना के बारेबमे जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया और पार्षद दिलशान, पार्वती माली एवं राकेश सिद्ध, इमरान बिसायती भी जनसंपर्क में शामिल रहे।

error: Content is protected !!