श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 सितंबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई । बैठक में एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सर्वांगीण विकास सम्भव है । बालक एवं बालिकाओं को अच्छी शिक्षा हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा तभी त्वरित बदलाव होगा । शिक्षा में त्वरित बदलाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक भूमिका अपेक्षित है। बैठक में सुशील सेरडिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । बैठक में क्रय पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, मोडाराम तरड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, तोलाराम जाखड़, कोडाराम भादू, चान्दराम चाहर,ओमप्रकाश भादू, रामचंद्र गिला, धर्मपाल बांगड़वा, गणेश पोटलिया, किशनलाल हुड्डा, रेखाराम लुखा, सहीराम सायच, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।