श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 सितंबर 2023
अगर आप 13 और 14 सितंबर को कहीं बाहर घूमने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। घूमने जाने से पहले आज ही कार और बाइक की टंकी फुल करवा लें। क्योंकि राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल और डीजल पर बढ़े हुए वेट को लेकर कल से दो दिन पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।इसके बाद भी अगर सरकार ने वेट कम करने की मांग नहीं मानी तो राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वेट कम नहीं हुआ तो संचालकों के इस निर्णय से रोजाना करोड़ों रुपए के राजस्व का सरकार को नुकसान होगा।
देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही राज्य सरकार
राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से हम शांति से वेट कम करने की मांग कर रहे हैं। चुनावी वर्ष में पेट्रोलियम डीलर वेट के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसलिए राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर हमें आंदोलन की राह पर आगे बढ़ाना पड़ा है।
मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।