Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजस्थान सरकार के शांति एव अहिंसा विभाग के महात्मा गाँधी सेवा प्रेरको का आज हुआ इन्टरव्यू जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 सितंबर 2023

आज श्रीडूंगरगढ़ मे राजस्थान_सरकार के शांति एव अहिंसा विभाग की ओर से भर्ती किये जा रही है कॉंग्रेस नेता विमल भाटी ने बताया कि महात्मा_गांधी_सेवा_प्रेरकों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) आज बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के शहरी निकायों में शुरू हुए है।आज वार्ड 1 से 14 तक के कुल 75 आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू पैनल में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी, नगरपालिका EO श्री कुंदन देथा, अहिंसा विभाग के ब्लॉक संयोजक विमल भाटी, सह संयोजक श्री अयूब खान, गांधी दर्शन के विशेषज्ञ श्री ओमप्रकाश गांधी शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!