Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ धोखाधड़ी अपराध जेसीबी के बकाया पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 3 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के सेरूणा पुलिस थाने मे धोखाधड़ी का मुकदमा एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया है श्रीराम पुत्र कानाराम जाट टेऊ निवासी ने बताया कि मेने एक जेसीबी लक्ष्मणराम पुत्र मांगीलाल जाट निवासी देराजसर को बेची थी जिसका सोदा आठ लाख इक्यावन हजार रुपये मे फ़ाइनल हुआ था आरोपी ने मुझे पूरा पैसा नहीं लौटाया बार बार तकादा करने पर मुझे 481000 हजार रुपया दिया और बाकी रुपये 566500 रुपये मुझे अभी तक नहीं दिए और आरोपी ने नहीं तो कोई किस्त भरी और नहीं कोई टेक्स्ट पैड किया जिसकी वज़ह से मेरी सिविल खराब हुई है सेरूणा पुलिस थाने मे लक्ष्मणराम जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच अधिकारी जगदीश प्रसाद को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!