श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर मे पड़ोसी के खेत मे 20 फिट तक अंदर जाकर किया क़ब्ज़ा। मोमासर निवासी मांगूराम भामू ने गांव में स्थित अपने भूखंड पड़ौसी छोटूराम और उसके चार बेटों के खिलाफ जरिये इस्तगासा भूखंड पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। मांगूराम ने पुलिस को बताया कि उसने गत 22 दिसम्बर 2022 को भूखंड खरीदा था और भूखंड के पूर्व में आरोपी छोटूराम का भूखंड स्थित है। करीब सवा महीने पहले आरोपी छोटूराम उसके बेटे श्रवणराम, रामदेव, बनवारी और श्रवणराम की पत्नी ने उसके भूखंड में लगी तार पट्टियां उखाड़ दी और करीब 20 फीट उसके भूखंड में घुस कर पट्टियां रोपकर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने दो पट्टी के टुकड़े और तार भी चोरी कर के ले गये पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई उदयसिंह को सुपुर्द की गई है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।