Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ महिला का रास्ता रोककर दी गालिया ,मारपीट की थाने मे मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 3 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ पड़ौस मे किसी शादी में खाना खाकर लौट रही महिला से एक ही परिवार के छह जनों ने मारपीट की व गंदी गालियां निकाली। पीड़िता 40 वर्षीया हलीमा पत्नी मुमताज निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए यासीन पुत्र लाल मोहम्मद, उसकी पत्नी हमीदन, पुत्र असलम व तसलीम, पुत्री आसमीन व नदीम पुत्र पीरबक्श के खिलाफ आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस को बताया कि 1 सितबंर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह शादी में खाना खाकर लौट रही थी तो आरोपियों ने रास्ता रोककर गंदी गालियां दी व मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

error: Content is protected !!