Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान संघ हर शोषित वर्ग की आवाज है।किसान ग्राम चौपाल का आज सातवां दिन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 अगस्त 2023

भारतीय किसान संघ ने आज सातवें दिन सांवतसर, टेऊ सूडसर, देराजसर, गोपालसर, दुलचासर, कोटासर, पिंपासरिया, दुसारणा, ऊपनी, बाना में किसान चौपाल लगाई। भारतीय किसान संघ के सदस्य धन्नेसिंह ने चौपाल में बताया कि हर गांव में राजनीति से उपर उठकर किसान हित में कार्य होना चाहिए। गाँवो में भी किसान संघ बनना चाहिए जिससे किसानों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाई जा सके।

 

संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया की हर गांव – ढाणी में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल ला रहा है। किसानों का शोषण शोषक वर्ग द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में बिजली की समस्या से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य नही मिल रहा। किसान संघ हर शोषित वर्ग की आवाज है।

आज की सभाओं में तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, महेंद्र सिंह, किशन लाल, हसंराज डेलू, अजीत सिंह, भैरा राम, रवि, प्रमोद सिंह, प्रहलाद, रामप्रताप, रामू राम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!