Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भैंस चोरी करके किसी दूसरे को बेचने के आरोप मे थाने मे मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ भैंस चोरी करके किसी दूसरे को बेचने के आरोप मे मुकदमा दर्ज हुआ है हंसराज पुत्र हरलाल जाट निवासी जालबसर ने बताया कि मेरे तीन भैंस खेत से तारीख 21 जून 2023 को गायब हो गया है उस दिन खेत मे हमारे परिवार के कोई सदस्य नहीं था, हमने इधर उधर पूछताछ की तो पता चला कि हमारी भैंसे ग्राम डाबरी बानोदा सूनदा मे होने का पता चला, तुरन्त हम लोग वहाँ पहुंचे तो पता चला कि उक्त भैंसों को परमा पुत्री मोटाराम जाखड़ निवासी उदरासर ने विक्रय कर दिया है

पार्थि की शिकायत पर परमा जाखड़ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हवासिंह को शोप दी है

error: Content is protected !!