Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बापेऊ गांव मे गोशाला के मुख्य गेट का लोकार्पण, विधायक महिया ने करी घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम बापेऊ के गोशाला के मुख्य गेट व वेन का आज लोकार्पण किया गया जिसमे विधायक गिरधारी लाल महिया, पूर्व विधायक किसना राम नाई,  विवेक माचरा सहित नेता रहे मौजूद रहे । गोशाला मे भामाशाह परिवार स्व. श्री खेम दास जी के पुत्रों द्वारा अपनी माता स्व. श्री गोदावरी देवी कि यादगार में उनके पुत्रों द्वारा मुख्य गेट का निर्माण करवाया गया हैं।

मुख्यगेट का लोकार्पण  विधायक गिरधारी महिया ने करवाया। विधायक गिरधारी लाल महिया ने निरा गोदाम बनवाने की घोषणा की । ट्यूबवेल का उद्घाटन पूर्व विधायक किशनाराम नाई द्वारा किया गया है, जो उसने विधायक रहते हुए बनाया था मंच संचालन रामेश्वर स्वामी जाखासर’ ने किया।आज के सम्मेलन का अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष मालाराम शर्मा ने की ।आज के मुख्य अतिथि गिरधारी लाल जी महिया , किसनाराम जी नाई विवेक  माचरा विशिष्ट अतिथि रामेश्वर स्वामी ज्ञाखासर, रतनसिंह राठौड, समुन्द्र सिंह धिरदेसर, धुंङाराम डेलू, बंजरग स्वामी, भंवरलाल भूवाल,सुरजाराम महिया, सरपंच मोहन स्वामी ,

चैतन राम ज्याणी, सरपंच मैनाराम ज्याणी ,सरपंच प्रतिनिधी ओमप्रकाश नाई, रूपाराम गोदारा, दुर्गाराम बिरहा, मोहनलाल सारण, भूरसिंह राजपुत, नन्दू सिंह राजपुरोहित, ईमरत नाथ, कमलेश , उमाराम नायक, पुसाराम बावरी , तुलछाराम नाई, नगराम राईका व भारी संख्या में ग्रामीण इकळे हुए सभी ने भामाशाह स्वामी परिवार का आभार प्रकट किया ।

error: Content is protected !!