Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थम गई शहर कि गति, टेम्पो यूनियन ने कहा पहले सड़के सुधारो तभी चलेंगे पहिये ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 अगस्त 2023

आमजन और स्थानीय नेताओं की निष्क्रियता ने शहर के क्या हाल कर दिया है ये किसी से छुपा हुआ नही है। जिन सड़को के सुधार के लिए नेताओ और जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए उनके लिये आम टेम्पो वाले लामबंद हुए है।गत 17 अगस्त को टेम्पो यूनियन ने अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर शहर की टूटी हुई सड़को को ठीक करने, अवैध रूप से बने हुए स्पीड ब्रेकरो को हटाने और ऊंची-नीची व चौड़ी नालियों का सुधार करने की मांग की थी और सुधार ना करने की दशा में टेम्पो बन्द करने की चेतावनी दी थी जिसके फलस्वरूप आज टेम्पो यूनियन ने शहर में तिपहिया वाहनों को रोक दिया।कल टेंपो यूनियन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था शहरवासियों को हो रही है असुविधा फिर भी प्रशासन है मौन ।

error: Content is protected !!