श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा स्व. सेठ तोलाराम सिंघी एवं झमकू देवी सिंघी की स्मृति में निर्मित टिन शेड, प्याऊ, हॉल और कमरे का उद्घाटन तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, अणुव्रत सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सुमति पारख, बीकानेर के भामाशाह ललित दफ्तरी द्वारा किया गया।
मोहनलाल सिंघी ने कहा कि जब व्यक्ति व्यावसायिक रूप से सफल हो तो उसे अपनी मातृभूमि के भी कर्ज़ उतारते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि बजरंगलाल सोमाणी व तहसीलदार राजवीर कड़वासरा की प्रेरणा और आमजन की जरूरत को देखते हुए इस हॉल, टिन शेड और ठंडे पानी की प्याऊ का निर्माण करवाया है।
विधायक मंगलाराम गोदारा ने आमंत्रित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार जताते हुए भामाशाह मोहनलाल सिंघी को उदारमना बताते हुए निर्मित कार्यो को जनहितकारी बताया।
तेरापंथ महिला मंडल की संयोजिका झिणकार देवी बोथरा ने भामाशाह द्वारा किये कार्य को जनउपयोगी बताया।
तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने भामाशाह मोहनलाल सिंघी का आभार व्यक्त किया और निर्मित कार्य को आमजन हितार्थ बताया।
समाजसेवी माणकचन्द जी पुगलिया ने मोहनलाल सिंघी परिवार को हमेशा से ही जनसेवारत बताया।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने सिंघी परिवार द्वारा किये गए सामाजिक कार्य का आभार जताया।
इस अवसर पर बीसूका सदस्य विमल भाटी, साहित्यकार चेतन स्वामी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, हरिप्रसाद तापड़िया, राधेश्याम सारस्वत, कन्हैयालाल सोमाणी, एडवोकेट रणवीर सिंह खींची, सत्यनारायण स्वामी, पवन राठी, राजेश मंडा, मनोज सोमाणी, पार्षद हीरालाल कूकना, दाऊद काजी सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल