श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 जुलाई 2023
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के खेलों में आज उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में रोचक मुकाबले हुए।श्री ओम प्रकाश प्रजापत सी बी ई ओ श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि वॉलीबॉल महिला वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा की टीम ब्लॉक लेवल पर चैम्पियन बनी।वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा, बापेऊ, राजेडू और बिग्गा बास रामसरा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग के रोमांचक मैचों में लिखमादेसर, शेरुणा, बाना और बेनिसर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। टैनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में आज खेले गए जबरदस्त मुकाबलों में ठुकरियासर, लिखमीसर उत्तरादा,मोमासर और बेनिसर की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।फुटबॉल महिला वर्ग के फाइनल मैच में सुरजनसर टीम ने लिखमीसर उत्तरादा को पराजित किया और सुरजनसर ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर विजेता बनी।फुटबॉल पुरुष वर्ग में सूडसर, ठुकरियासर, लिखमादेसर, दुलचासर, डेलवां,बेनिसर, मोमासर और सुरजनसर की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है।रस्साकस्सी महिला वर्ग में ग्राम पंचायत रिड़ी और लखासर की टीमें फाइनल में पहुँच गई है।कबड्डी महिला वर्ग में रिड़ी लखासर,बाडेला और पूनरासर की टीमें व पुरुष वर्ग कबड्डी में रिड़ी ,सुरजनसर,देराजसर और समंदसर की टीमें सेमीफाइनल में पहुँची।खो-खो महिला वर्ग में लखासर की टीम ने फाइनल में व जैसलसर की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा सोनियासर, बाडेला की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई हैं।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।