Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान ग्राम चौपाल यात्रा का तीसरा दिन, पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जाखड़ पहुंच रहे गांवों की चौपाल पर, सुन रहे है जनसमस्या

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 अगस्त 2023।भारतीय किसान संघ के बैनर तले विद्युत आयाम प्रमुख तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में गांवों में किसान ग्राम चौपाल यात्रा का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आज तीसरे दिन गांव जेतासर, तोलियासर, धीरदेसर पुरोहितान, लालासर, ठुकरियासर, आडसर, सुरजनसर, जालबसर, बिरमसर, उदरासर, लाधड़िया और धोलिया गांवों मे सभा की और ग्रामवासियों की समस्याओ को सुना और तुरंत प्रभाव से समस्याओं के समाधान से संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके समाधान करने का निर्देश दिया। अपना संस्थान के तत्वाधान में पेड़ पौधे वितरण किए। जाखड़ ने पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी को महत्वूपर्ण बताते हुए इसे बचाने का संदेश दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही।

error: Content is protected !!