Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भारतीय सेना की fake id बनाकर अश्लील पोस्ट डालने पर एडमिन के ख़िलाफ़ युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ने करवाई fir दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 18/09/2020.
भारतीय सेना का fake page बनाकर अश्लील पोस्ट और स्टोरी डालने पर page एडमिन पर साइबर क्राइम के तहत कार्यवाही करने बाबत भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश और जितेन्द्र झाबक ने
थानाधिकारी सी आई श्री वेदपाल श्योराण को fir दर्ज कराई , fir में दर्ज कराया की facebook पर भारतीय सेना एंव भारतीय सेना:हमारी शान के नाम से fake page बनाकर उसमें अश्लील फ़ोटो,विडियो एंव पोस्ट शेयर कर रखी है इन दोनों ही page पर एक पर 5 लाख एंव दुसरे में 10 लाख लोग जुड़े हुए है जो की भारतीय सेना के नाम की वजह से जुड़े हुए है यह दोनों ही page अधिकारिक नहीं है एंव इन दोनों page के एडमिन द्वारा भारतीय सेना कें नाम से page बनाकर उसमें दुष्प्रचार किया जा रहा है जो की क़ानूनी रूप से बहुत बड़ा अपराध है | सभी भारतीयों की भावनाएं भारतीय सेना के साथ जुडी हुई है इन fake page के एडमिन द्वारा ऐसी अश्लील पोस्ट करके हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना एंव ऐसी अश्लील पोस्ट डालना अपराध की श्रेणी में आता है |


इन दोनों page के एडमिन पर तुरंत प्रभाव में जाँच करके साइबर क्राइम के तहत कार्यवाही की जाने की रिपोर्ट पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में दर्ज कराई है | रिपोर्ट कराने गए युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ,जितेन्द्र झाबक,जगदीश आसोपा ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है |

सलग्न :- 1. screen shot
2. page link :- https://www.facebook.com/BSHSOffi/ (भारतीय सेना:हमारी शान)
https://www.facebook.com/supportbhartiyasena/ (भारतीय सेना)

error: Content is protected !!