Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप मनाया मोदी का जन्मदिवस

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज/ 17/09/2020.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी सेवा सप्ताह के दौरान आज श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल द्वारा गायों को गुड़, दलिया बनाकर खिलाया गया एंव हनुमानधोरा,पेट्रोल पंप के पास पेड़-पौधे लगाए गए इस मौके पर शहर मण्डल अध्यक्ष अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने मोदी जी की दीर्घायु की कामना की एंव सेवा सप्ताह मण्डल प्रभारी पार्षद संजू शर्मा ने पूरा सप्ताह सेवा के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान शहर महामंत्री प्रदीप जोशी,उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी,हेमनाथ जाखड़,पार्षद संतोष बोहरा, गोपाल व्यास,जितेन्द्र झाबक,अशोक झाबक,सुरेन्द्र चुरा,रजत आसोपा,जगदीश आसोपा,महेंद्र राजपूत,रामनिवास तावणीयाँ,विक्रम सिंह शेखावत,हनुमानधोरा पुजारी शिव भगवान,रामसिंह,राहुल माली आदि शामिल रहे ।

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ ने बताया कि सेवा सप्ताह को जारी रखते हुए आगामी 20 तारीख रविवार को मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन नागरिक विकास परिषद भवन आडसर बास में रखा गया है जिसमें मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर 70 युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा ।

error: Content is protected !!